सारीपोधा शनिवारम का फिल्मी जादू";जब शनिवार बना रहस्य : फिल्म समीक्षा

   Saripodhaa sanivaaram Review:              सारिपोधा सनिवारम फिल्म समीक्षा 

नानी की नई फिल्म Saropodha Sanivaaram जिसको हिंदी में Surya'S Satarday के नाम से हिंदी में डब्ड करके रिलीस किया है। ये नया मास सिनेमा  Compititon हो सकता है बॉलीवुड के लिए । क्योंकि फिल्म का Buget 90 करोड़ कि लग चुकी है ।  ये फिल्म नानी के करिअर की सबसे बिग बजेट वाली फिल्म है । पावरफुल फुल फिल्म एक मल्टी स्टार एक्टर जबरदस्त ऐक्शन एंड मारधाड़ वाली कहानी

Saripodhaa sanivaaram Review: सारिपोधा सनिवारम फिल्म समीक्षा

Cast of Saripodhaa sanivaaram

.Nani ,
.Priyanka mohan
.S.J Suryah
.Aditi Balan

Director:
Vivek Athreya 


कहानी :Saripodhaa sanivaaram 

कहानी का कॉन्सेप्ट बहोत ही यूनिक है तो इस फिल्म की कहानी है एक ऐसे इंसान की जिसे बचपन से anger issues है ।लड़का अपनी मां को वचन देता है। की वो अपना गुस्सा बस हफ्ते में से एक दिन गुस्सा करेगा । यानी एक दिन गुस्सा करेगा बाकी के 6 दिन बस याद रखेगा । फिर जब जब Satarday आता है तो ये लड़का अपनी डायरी निकलता है और बाकी 6 दिन जो कुछ कुछ हुआ है अपनी डायरी में सबकुछ बड़ा बड़ा लिखा है लाल गोले में और वो जो नाम है वो उसकी लाइफ का सबसे बड़ा काम बन जाता है । गुस्सा तो छोड़ ही दो  ये सामने वाले को शनिवार को शनिदेव के दर्शन करा देता है कहानी में ट्विस्ट तो तब आता है  डायरी लाल गोला गुस्सा इंसानों पर काम कर जायेगा पर तब क्या होगा जब सूर्या को गुस्सा किसी इंसान पर नही किसी शैतान पर आयेगा । और इसमें जो विलेन वाला कैरेक्टर है  कोन है और क्या है इससे जानने के आपको फिल्म को देखना पड़ेगा क्योंकि यही सस्पेंस क्रिएट करता है कहानी में इस फिल्म में फुल एंटरटेनमेंट , मारधाड़ , ऐक्शन ,मास , मसाला , इमोशनल सबकुछ है ये देदनादन  वाली फिल्म है । इस फिल्म को एक बात है जो पुष्पा ,KGF जैसे फिल्मों से अलग बनाती है। 

एक्टर परफॉमेंस 

Nani( Actor) नानी पहले से ही अपने अभिनय के लिए बहोत जाने जाते है । बहोत ही अच्छा अभिनय से उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है चाहे वो emtional sence हो या कोई और S.JSuryah  ने भी अपना तगड़ा अभिनय की कलाकारी इस भूमिका का में दिखाई है ।


कंक्लूजन 

सूर्या satarday को 5 में से 3.5 ⭐ पहले तो स्टोरी बाहोत कमाल है । फिल्म हिंदी डबिंग भी बहोत बेहतरीन है  फनी डायलॉग्स पर रिएक्शन और songs की क्वालिटी भी बहोत कमाल की है । विलेन की डीटेलिंग और हीरो की परफॉमेंस एकदम नेचुरल है ।अगर आपको एक्शन से भरपूर और मारधाड़ वाली फिल्म या फुल entertainment चाइए तो आप इस फिल्म को देख सकते है ।











टिप्पणियाँ