"स्त्री 2: ने ' जवान ' फिल्म को पछाड़ कर पीछे छोड़ा सारे रिकॉर्ड किए ब्रेक । Stree2 movie Review in hindi

Stree 2 Movie Review Hindi - स्त्री फिल्म समीक्षा 

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की Stree 2 थिएटर मे 15 ऑगस्ट 2024 को रिलीज हुई है । movies को लेकर anticipation and expection इसके horor universe hipe बहोत ज्यादा है। क्या ये स्त्री 2 मूवी आपको देखनी चाइए ? इसके पहले मैं आपको ये बता दू की अगर अपने अभितक पार्ट 1 स्त्री (2018फिल्म) या उसके यूनिवर्स कि कोई फिल्म अभितक नही देखी है और डायरेक्ट स्त्री 2 देखने जा रहे हो तो काफी सरा आपको confusion क्रिएट कर सकती है। अगर आपको स्त्री 2 का परफेक्ट मज़ा चाइए तो आपको पहले स्त्री पार्ट  1 देखनी चाइए । और ये देखना जरूरी है और उसके साथ अगर आप वरुण धवन की  भेड़िया मूवी देख लेंगे तो आपके लिए कंफ्यूजन क्रिएट नही होगा । क्यू क्योंकि आपके सारे expectaion क्लियर हो जायेंगे । ये सारे horror Comedy movies है। स्त्री 2 में कॉमेडी पर ज्यादा focus किया गया है ।
Stree Movie Review Hindi


मूवी रिव्यू   - स्त्री 2

रिलीज डेट - 15 अगस्त 2024

कलाकार   - राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी, वरुण धवन और अक्षय कुमार 

लेखक    - निरेन भट्ट 

निर्देशक  - अमर कौशिक 

निर्माता।  - ज्योती देशपांडे, दिनेश विजन

स्त्री 2 की क्या है? कहानी 

तो कहानी वहीं से शुरू होती है जहा पर पिछली बार चोड दिया था । चंदेरी का राजकुमार एक छलावे के प्यार में पड़कर पूरे गांव को बचा लेता है एक पिशाचिनी चुड़ैल स्त्री के डर से छलावा यही स्त्री 2 का मैन सब्जेक्ट है एक साया वो वापस लोट आया है या आई है जो असली है या धोका । इतना powerfull  भूमिका जिसकी चोटी एक मशहूर सेलिब्रिटी की तरह मशहूर है जो चंदेरी में दिखाई दे रहा है फिरसे । एक सर कटा पुरुष जो जमीन पर बिन सर का खड़ा है चेंदेरी में ये सारी लड़कियों पर नजर रखता है और रात में लड़की गायब और सिर भी गायब होता है । स्त्री vs सर कटा इन दोनो में वार की शुरवात हो जाती है ।  कमाल की बात ये है की  स्त्री सिरकटे पुरूष का पता लगाना चाहती है पर स्त्री की सच्चाई सबके सामने आ जाती है। कहनी  में क्या हो रहा है with बहोत सारे सरप्राइसेस और हां मैं आपको एक सीरियस बात बता दूं कि इस फिल्म को बच्चे वाली फिल्म समझने की भूल मत करना क्योंकि हॉरर यहांपर बहोत बेस्ट वाला है दिमाग वाला नही आंखों में होने वाला डर है । और आपको इस मूवी मे ऐसे ऐसे secens आपके सामने आएंगे जिसका आप कोई अंदाजा नहीं लगा सकते और नाही आप उसके लिए रेडी  नही हो सकते । कॉमेडी भी बहोत कमाल की है जिससे natural हंसी आती है मूवी देखते वक्त। इस मूवी मे कुछ डायलॉग्स डबल मीनिंग्स भी है तो फैमिली के साथ जा रहे हो तो सावधान हो जाइए। स्त्री 2 एक नई chatogery की मूवी बन गई है इसे  किसी catogery में नही डाल सकते । कॉमेडी के साथ हॉरर ऊपर से फैमिली के साथ कनेक्शन एंड यूनिवर्स का चीफ सिनेमा । ऑडियंस ये तक कह  रही है की जो काम एवेंजर्स अपने हॉलीवुड में करती है वो काम स्त्री 2 ने करके दिखाया है और वो भी बॉलीवुड में । एक नई कहानी जुड़ी है पुरानी कहानी के साथ। और सबेसे इंपोर्टेंट बात ये है की ये स्त्री 2 में स्त्री की कहानी नही है एक पुरुष की कहानी है ।


FAQ

1) क्या स्त्री 2 भेड़िया से संबंधित है?
Ans -स्त्री 2  हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें बालीवुड के मुंज्या एंड भेड़िया जैसी फिल्में आती है जिसे यूनिवर्स कहा जाता है।

2) स्त्री का वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्या है?
Ans - स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 13: स्त्री 2 हॉरर कॉमेडी ने वर्ल्डवाइडकलैक्शन पर 600 करोड़ रुपये का अकड़ा  पार किया है 

3) क्या स्त्री2 ओटीटी पर उपलब्ध है?
Ans -स्त्री 2 किस ओटीटी पर और कब आएगी? इकोनॉमिक टाइम्स की हालिया रिपोर्टों ने बताया है कि प्राइम वीडियो ने स्त्री 2 के स्ट्रीमिंग  पर लेने का अधिकार पा लिया है ।प्राइम वीडियो पर आ सकती है ?

3) स्त्री 2 का बजट कितना है?
Ans स्त्री 2 का बजट तकरीबन 60 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है ।फिल्म 600 करोड़ रुपये के आंकड़े के पर पहुंच चुकी है। और ये पूरे वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात हो रही है ।






टिप्पणियाँ