- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
MAHARAJA Review : विजय सेतुपति की ये शानदार , खतरनाक ऐक्शन और सस्पेंस से भरपूर मूवी हर किसीको देखनी चाहिए|
फिल्म समीक्षा
विजय सेतुपति की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म महाराज अब हिंदी में भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है | मूवी टॉप ट्रेडिंग में रैंक कर रही है।
कहानी
maharaja movie हाल के समय में बेहतरीन फिल्मों में से एक है| एक लम्बे समय बाद भारत में अच्छी फिल्म बनी है | ये फिल्म हर किसीको देखने लायक है | विजय सेतुपति ने बहोत बेहतरीन एक्टिंग इस मूवी में की है| कहानी, स्क्रीनप्ले और मेकिंग बहोत ही दमदार की है | सभी कैरेक्टर्स अपनी अपनी भूमिका के लिए परफेक्ट कास्ट किए है | अनुराग कश्यफ के बेहतरीन एक्टिंग की भी बहोत तारीफ की जा रही है | कहानी अच्छी लिखी गई है और स्क्रीनप्ले भी शानदार है |
फिल्म की कहानी एक सैलून में काम करनेवाले महाराजा नाम के व्यक्ति की है| वह अपनी बेटी के साथ एक मिडिल क्लास और सुकून की जिंदगी जी रहा होता है | लेकिन फिर उसके जिंदगी में ऐसा मोड आता है की वह सीधा पुलिस स्टेशन जा पहोंचता है | उसके घर चोरी होरी है और वह पुलिस स्टेशन में लक्ष्मी गायब होने की रिर्पोट लिखवाता है | महाराज उस चीज को ढूंढने के लिए पुलिस को 5 लाख रूपए की घूस तक देने के लिए तयार है ।अभी ये लक्ष्मी को किसने चुराया है ? ये लक्ष्मी कौन है ? उसके साथ क्या हुआ है ? यही इस कहानी का सस्पेंस है | ये आपको फिल्म देखकर ही पता लग जायेगा और आपको ये फिल्म देखनी ही चाइए । ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर avialbble है और हाल ही में हिंदी dubbed मे भी रिलीज की है ।
फिल्ममेकिंग
निर्देशक निथिलन ने पटकथा और निर्देशन में बेहतरीन भूमिका निभाई है। इसके अलावा ड्रामा, पटकथा, स्टंट, लाइटिंग, एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी, संगीत, सभी ने बेहतरीन काम किया है। निथिलन की अगली फिल्म का सभी को इंतजार है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें