- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Into the wild movie review( Hindi)
Into The Wild ये फ़िल्म प्रसिद्ध एडवेंचर फिल्में मे से एक है जो सच्ची घटना पर आधारित है। एक ट्रैवलर क्रिस मैकेंडल्स जो 1992 में अलास्का के देनाली नेशनल पार्क पहुंचता है और उस ड्रीम को पूरा करने के लिए क्या क्या एफर्ट्स लगे और कैसे उस सफर को पूरा किया । वह इस रैली में क्यों आया अलास्का पहुंच ने के बाद क्या हुआ । यह सब फिल्म का बहोत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो इमोशंस और भावना से जुड़ा हुआ है और साथ ही साथ वह अपनी डायरी भी लिखता है,जिससे वो अपने सब एडवेंचर्स एंड इवेंट्स को कंप्लीट कर पाए।
एक्टर कास्ट
मुख्य भूमिका –Emile Hirsch
Director& writer – Sean Penn
कहानी
ये कहानी एक क्रिस नाम के लड़के की है और अभी अभी ग्रेजुएट हुआ है, वो अपने लाइफ से satisfied नही है।लाइफ को लेकर उसका नजरिया औरों से अलग होता है ।दुनिया में हर इंसान अपने कैरियर को बनाने में ही लगे है ओर वह करियर और फैमिली को छोड़कर कुछ और सोच नही पाता है। और इन्हीं सब चीजों में उलझकर अपनी सारी जिंदगी गुजार देता है बादमें बुढ़ापे में रिग्रेट करता है की मै लाइफ में बहुत कुछ कर सकता था पर किया ही नहीं मैने लाइफ को इंजॉय किया ही नहीं । लोग पैसा कमाने के चक्कर में शांति से जीवन जीना भूल ही गए है ।इसलिए क्रिस ऐसा सोचता है की वह इस तरह जिंदगी जीना नहीं चाहता । उसके बाद क्रिस अपने पेरेंट्स से झूठ बोलता हैं की उसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ना है। वह अपने 24 हजार डॉलर एनजीओ में दान कर देता है और अपने सारे डॉक्यूमेंट्स और डिग्री सबकुछ फाड़ देता है अपने बचे पैसों को भी जला देता है ।और सबकुछ छोड़कर खुद की खोज (Self-discovery )और अपने Adventure journey पर निकल जाता है। इसके आगे क्या होता है ?क्या क्रिस अपने डिजायर को पूरा कर पाता है ?और अपने सफर में उसकी मुलाकात किन किन चुनौती और लोगों से होती है ? ये आपको मूवी देखने पर ही पता चलेगा ।
निष्कर्ष
मुझे इस मूवी मे क्रिस की ये बात बहोत अच्छी लगी की कोई इंसान है सोसायटी से दूर, लोगों से दूर वो कर रहा है जिससे उसे खुशी मिलती है। वो नही जो सोसायटी उससे करवाना चाहती है । ये मूवी में आपको देखने के लिए जरूर ये movie recommend करना चाहूंगा।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें