पुष्पा 2: द रुल – अल्लू अर्जुन का जबरदस्त कमबैक"

 साल में चाहे कितनी भी फिल्म आए और चले जाए पर कुछ फिल्मे एसी होती है जिसका पीछा छुड़ाना मुश्किल  ही नहीं नामुमकिन है । मगर ऐसी फिल्मों में कुछ तो ऐसा होता है जो बाकी की फिल्मों नही होता। पुष्पा 1 पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या पुष्पा 1 एक ऐसी फिल्म है जब कोरोना की महामारी के वक्त ऑडियंस थिएटर  का T तक  सुनना नही चाहती थी तब इस फिल्म ने  सिनेमा की इज्जत बचाई थी। और इतना ही नहीं मार्वेल के सबसे बड़ी फिल्म स्पाइडरमैन नो  वे होम को टक्कर भी दी थी और साथ ही साथ बॉलीवुड की क्रिकेटर बेस्ड मूवी 83 को भी पछाड़ दिया था । और इतना सबकुछ हो जाए तो पुष्पा का नाम भुला भी नही जा सकता।और दर्शकों के मन में एक ही सवाल है की पुष्पा 2 कब रिलीज होगी ?तो आज के इस ब्लॉग में हमने pushpa 2 The Rule के रिलीज डेट  के बारे में बताया है। डेट जानने के लिए ब्लॉग को ध्यान से आगे पढ़े ।

पुष्पा 2: द रूल की इंतजार की घड़ियाँ खत्म, रिलीज डेट यहाँ जानें!"

पुष्पा 2: द रूल : की इंतजार की घड़ियाँ खत्म, रिलीज डेट यहाँ जानें!"


.पुष्पा 2: द रूल के कलाकार

 अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदना , फाहद फासिल 

.डायरेक्टर-  सुकुमार

पूषा 2: द रूल को लेकर ताजा ताजा और गरमा गरम अपडेट आ चुका है पुष्पा 2 पुष्पा 1से बाहोत ही अलग और बड़ी फिल्म होने वाली है । हालांकि पूषा 2 की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी । मेकर्स का सारा प्लान रेडी था और पुष्पा 2 की रिलीस डेट भी रेडी थी। पीछले साल KGF के सफलता के बाद पुष्पा 2 में बहोत सारे चेंजेस किए गए ताकि इसके स्टिक और भी बड़ा बना सके । इसका सारा फील हम ट्रेलर में देखने मिलेगा । लेकिन इसके ग्लिम्स ट्रेलर को रिलीज करने का यही मतलब है की वो अपने नए पुष्पा यूनिवर्स को समझा रहे है की कैसे एक इंसान जंगल से निकल कर एक बहोत ही बड़े लेवल और इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच ने वाला है। इसका दुसरी कंट्री से कनेक्शन हम देख चुके है की कैसे पुष्पा आगे चलकर चाइना , जापान जैसे कंट्री में स्मगल कैसे  करेगा ।इस पूरे रूल को पुष्पा अपने स्मगल चैन को अपने काबू में करने की कोशिश करेगा और उन्हें मारेगा भी और उस फील्ड का किंग भी बनेगा ।और पुष्पा 2: द रुल 6 December 2024 वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है ये फिल्म इंडिया में टोटल 12 भाषा में रिलीज होगी Telugu, Hindi, Tamil, Kannada, Malayalam, और Bengali


कंक्लूजन 

पुष्पा 2: द रूल के बारे में मैं यही कहना चाहूंगा की यह फिल्म दर्शकों के लिए अच्छी साबित  हो सकती है । सुकुमार की डायरेक्ट की हुए फिल्म और उनकी निर्देशन की कला और अल्लू अर्जुन का  शानदार अभिनय फिल्म एक अलग लेवल पर लेकर जाती है और  इसे और भी खास बनाती है। ये फिल्म दर्शकों को देखने के लिए बहोत ही बेहतरीन एंटरटेनमेंट कर सकती है।डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंसेज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो सकते हैं।इसके साथ ही फिल्म का बहोत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाने वाली है ।


FAQ


1)पुष्पा फिल्म कितनी भाषाओं में रिलीज होने वाली है?
उत्तर - हिन्दी,तेलगु, तमिल , बंगाली,कन्नड़ , मलायम मिलाकर कुल 12 भाषाओं में रिलीज होगी । 

2) पुष्पराज 2 मूवी कब रिलीज होगा?
उत्तर - मेकर्स द्वारा पुष्पा 2 के पोस्टर और कुछ सॉन्ग रिलीस कर दिए है और बताया जा रहा है की 6 December 2024 को पुष्पा 2: द रूल थिएटर में देखने मिल सकती है ।

3) पुष्पा 2 में विलेन कौन है?
उत्तर - पुष्पा 2 में भंवर सिंह के रोल में फाहद फासील ने    पुलिस ऑफिसर का रोल एक विलेन के कैरेक्टर जैसा निभाया है और बताया जा रहा है की एक IMP विलेन और है फिल्म में उसका नाम अभितक रिविइल नहीं किया है ।

4) पुष्पा 2 का बजट कितना है?
उत्तर - मेकर्स द्वारा बताया जा रहा है की पुष्पा 2: द रूल का Buget 500करोड़ के करीब है ।

5)पुष्पा 2 कहानी क्या है?
उत्तर - पुष्पा2 में कहानी ये बताती है की एक जंगल से निकला हुआ इंसान स्मगलिंग करके कैसे एक इंटरनेशनल स्मगलर और सबसे बड़ा आदमी बनता है।

6) क्या पुष्पा एक रियल स्टोरी है?
उत्तर - पुष्पा 2 एक काल्पनिक के तौर पर बनाई गई एक एंटरटेनमेट फिल्म है ।

7) पुष्पा 3 पक्की है?
उत्तर - पुष्पा 2 थिएटर में 6december 2024 को रिलीज होने के तयार है और एक  बहोत ही जाने माने अभिनेता ने इसके जिक्र किया था की बन सकती है ? 

8)पुष्पा तमिल है या तेलुगू? 
उत्तर - पुष्पा 2 एक तेलगु फिल्म हैं। इससे 12भाषाओं में रिलीज होने वाली है ।






टिप्पणियाँ