- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
थिएटर में वापस लौट आ रही है ये आठ मास्टरपीस फिल्में ।8 movies you can watch which are re-releasing in theatres
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
थिएटरों में वापस लौट आ रही है ये आठ मास्टरपीस फिल्में जिसका लोगों को इंतजार था ।
पिछले हफ्ते डायरेक्टर सोहम शाह की Tummbad 2018(Re Release )थिएटर मे हाल ही में रिलीज हुई है ।tummbad रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर छा गई। 2018 में फिल्म को जो सफलता नहीं थी । जो मिली वो सफलता छह साल बाद 2024 में री-रीलीज होने के बाद मिली । थिएटर मे कोई भी फिल्म लगती है तो फिल्म ऑडियंस से चलती है न की स्टार्स से । वैसे ही बॉलीवुड की मूवीज जो री रीलीज होने वाली है । अगर ये फिल्म Re Release हुई तो थिएटर्स ऑडियंस से फुल भर जायेंगे । तो आज के इस ब्लॉग में हम बॉलीवुड की री- रीलीज होने वाली 8 फिल्मों के बारे में जानेंगे ।
8 फ़िल्में जिन्हें आप सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होते हुए देख सकते हैं
रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी एक inteligent and Emotional ऐसी फिल्म है जिसे कितनी भी बार देखलो इस फिल्म से कुछ न कुछ नया देखने जरूर मिल जाएगा । कुछ लोग रणबीर कपूर को एनिमल मूवी से पहचानते है पर उन लोगो को नहीं पता की रणबीर कपूर बर्फी में बिना डायलॉग के अपनी एक्टिंग स्किल्स और टैलेंट को समझने के लिए बर्फी फिल्म का एक ही सीन काफी है ।
2)भूल भुलैय्या
अक्षय कुमार की भूल भुलैया बॉलीवुड का सबसे बड़ा कमबैक बन सकती है । अपने मंझुलिका का डांस बस टीवी पर देखा होगा अब थिएटर में देखने के बाद अच्छे अच्छे के पसीने निकल जायेंगे ।
3)Ra-One
शाहरुख खान की Ra-one ek अंडररेटेड फिल्म है । इस फिल्म में ऐसे विजुअल इफेक्ट्स किए गए है जिसको तेराह साल बाद भी कोई भी बॉलीवुड की फिल्म abhitak बना नही पाई । फिल्म का कॉन्सेप्ट मॉडल रावण जैसा है और एक फैमिली एंटरटेनमेंट सिनेमा है जिससे हर कोई मजे से इंजॉय कर सकता है ।
4)हेरा फेरी
हेरा फेरी एक एसी फिल्म है जिसको कॉमेडी का किंग कहा जाता है । उस वक्त बस हेरा फेरी का ही रौब जमा हुआ था हर कोई हेरा फेरी की ही बात करता था ।
5)तेरे नाम
सलमान खान की तेरे नाम मूवी क्लासिक फिल्मों ने से एक है । इस फिल्म में आज भी सलमान खान के सबसे बेहतरीन एक्टिंग की बहोत तारीफ की जाती है।
6)1920
हॉरर कैटोगेरी में बनने वाली फिल्म जिसके बाद इस फिल्म के जैसी कोई फिल्म बन नही पाई । ये एक Pure Horror फ़िल्म है। इस फिल्म की कहानी की इंट्रेस्टिंग बात ये है की इस फिल्म ने मात्र 14 करोड का बिजनेस किया था ।
7)Don
शाहरुख खान की बड़ी और करियर चेंजिंग फिल्म ' डॉन ' एक मास सिनेमा का ओरिजनल कंटेंट इस फिल्म शाहरुख ख़ान ने अपना नेगेटिव भूमिका निभाई थी जिससे लोगों ने काफी पसंद किया था ।
8)No Smoking
नो स्मोकिंग ये कोई बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म में से नही है पर ये लोगों पर Tummbad जैसा छाप छोड़ सकती है । क्योंकि No Smoking बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और No 1 फिल्म जिसको सिर्फ किस्मत वालों ने ही देखा है और EXperiance किया है ।इस फिल्म का 17साल बाद भी क्लाइमैक्स अभितक कोई समझ नही पाया।
FAQ-
इंडिया सबसे ज्यादा हिट फिल्में कौनसी है ?
- ' दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ' ये करण जोहर की ऐसी फिल्म है जिसके नाम थिएटर में सबसे ज्यादा टाइम तक चलने का रिकॉर्ड बनाया है। जो आज भी डीडीएलजे लवर के लिए इस फिल्म को अब भी थिएटरों में चलाया जाता है ।
सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली फिल्मे कौनसी है ?
- इमरजेंसी। - 6 सितंबर 2024
- द बकिंघम मार्डर्स - 13 सितंबर 2024
- मेट्रो .....इन दिनों - 13 सितंबर 2024
अभी तो पार्टी शुरु हुई है - 15सितंबर 2024
इंडिया में No 1 हिट फिल्म कौनसी है ?
- एस एस राजामौली की फिल्म' बाहुबली- द कंक्लूज़न '
लेटेस्ट हिंदी मूवीज कौनसी है ?
- स्त्री २ ,
सेक्टर 36 ,
अद्भुत,
बर्लिन
विस्फोट
A wedding Story
पड़ गए पंगे
द बांकीघम मर्डर्स
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें