- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
किसी फ़िल्म को बनाने ने 3 साल लग जाए और फिल्म बनने के बाद भी 600 दिन के बाद भी फिल्म पर काम किया जाए । रामायण द बिगेस्ट सबसे बड़ी इंडियन फिल्म की तयारी शुरू हो चुकी है । और रामायण को लेकर कुछ अपडेट्स का मेकर्स ने खुलासा किया है । आज के इस ब्लॉग में हम रामायण फिल्म 2024 के अपडेट्स के बारे में बात करेंगे तो ब्लॉग में बने रहिए और ब्लॉग को आगे ध्यान से पढ़े ।
.Nitesh Tiwari Ramayan Cast And Crew
Movies Name - Ramayan
Category - Hindi
Star Cast.- Ranbir Kapoor, Sai pallavi and Yash , Sunny deol
Movie Timing - 3H
OTT platform NA
IMDB
Director - Nitesh Tiwari
Language - Hindi, Tamil and Telugu versions; English, Gujarati and Bengali
Realise date - October 2027
.रामायण फिल्म समीक्षा और अपडेट्स
1)रामायण का बजट 800 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है । ये बजट पूरी सीरीज का नही रामायण 3 पार्ट में बन रही है और 800 करोड़ सिर्फ रामायण पार्ट 1 का बजट है । रामायण के मेकर्स रामायण फिल्म का कलैक्शन 1700 करोड़ के पार जाएगा इसका अंदाजा लगाया जा रहा है। रामायण को पैन इंडिया के साथ साथ बाहर विदेशों में भी रिलीस की जायेगी । जिस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए 600 दिन खर्च किए जा रहे है उस फिल्म में कोई गलती न निकल पाए और ऐसी फिल्म अपना बॉक्स आफिस कलेक्शन आरामसे 2000 करोड़ के पार कर देगी। Ramayan relise date October 2027 मे रीलीज हो सकती है अभितक ऑफिशल डेट अनाउंस नहीं की है ।
2)फिल्म की कास्ट में sunny Deol Loard Hanuman के किरदार को पार्ट १ में जल्द ही अपना किरदार निभाने वाले है ।और यश रावण के रोल में दिखेंगे और जल्द ही अपनी शूटिग शुरू करेंगे। रणवीर भगवान राम के किरददार में दिखेंगे और साई पल्लवी सीता मां के रोल में दिखेंगे।
3)रामायण फिल्म का काम बहोत जोरों शोरो से चल रहा है । रामायण फिल्म को फिलहाल बहोत ही सिक्रेट रखा जा रहा है हो सकता है की हमे 2025 तक इस फिल्म के बारे में कुछ भी पता न चले इसका कारण ये है की फिल्म को लेकर किसी भी तरीके की वादविवाद का भाग नही बनाना चाहती।
4)भगवान राम के किरदार में रणवीर कपूर अपनी एक्टिंग कला के जरिए किसी को भी ये कहेनेका मौका नही देंगे । रामायण फिल्म में रणबीर कपूर 10 अलग अलग किरदार में दिखेंगे ।क्योंकि रामायण फिल्म में भगवान विष्णु के 10 अवतारों का रिफ्रेंस दिखाया जायेगा जो वर्तमनकाल , भूतकाल,और भविष्यकाल से जुड़ा होगा ।
5)रणबीर कपूर की रामायण फिल्म कब रिलीज होगी?
मेकर्स ने ऑफिशल डेट अभितक जारी नही किया है ।पर खबरों के अनुसार अक्टूबर 2027 में ये फिल्म रिलीज़ होगी।
6)रामायण पार्ट 1 का टीजर इस दिवाली पर ही देखने मिल सकता है । 1से 2 मिनट का वीडियो प्लान किया जा रहा है ।
FAQ
करीना कपूर का रणबीर कपूर से क्या संबंध है?
- चचेरे भाई- बहन का संबंध है ।
रामायण की नई कास्ट कौन है?
- रकुल प्रीत सिंह श्रुपनखा के भूमिका में नजर आयेंगे और अमिताभ बच्चन
2025 में रामायण के कलाकार कौन है?
- रणबीर कपूर भगवान राम के भूमिका में नजर आएंगे । साई पल्लवी सीता माता के भूमिका में नजर आयेंगे और यश रावण का रोल निभाएंगे।
नितेश तिवारी की ' रामायण' फिल्म में लक्ष्मण कौन है?
- टीवी के माध्यम में काम करने वाले रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभायेंगे।
रामायण 2025 के कलाकार कौन थे?
- रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, अमिताभ बच्चन,रकुल प्रीत सिंह,रवि दुबे
रामायण का रियल नाम क्या है?
- रामचरित्र मानस
रामायण के डायरेक्टर कोन है?
- नितेश तिवारी
रामायण फिल्म का Buget कितना है?
- रामायण बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है और फिल्म का बजेट 800करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है ।
रामायण फिल्म कितने पार्ट में बनने वाली है ?
- मेकर्स द्वारा बताया गया है की रामायण फिल्म तीन पार्ट में बनने वाली है ।
रामायण फिल्म कितनी भाषाओं में रिलीज होने वाली है ?
- रामायण पैन इंडिया फिल्म है इसे हिंदी, तमिल, तेलगु गुजराती और बंगाली में इंडिया में रिलीज़ होगी और विदेश में इंग्लिश भाषा में रिलीज होगी ।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें