- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विक्की कौशल की 6 शानदार फ़िल्में: कला और अभिव्यक्ति"
विक्की कौशल की 6 शानदार फ़िल्में: कला और अभिव्यक्ति"
बॉलीवुड में एक्टर्स की भरमार है वही कुछ एक्टर्स ऐसे होते है जो बस नाम के लिए काम करते है और कुछ एक्टर्स ऐसे होते है जो अपने और अपने ऑडियंस के लिए काम करते है। उनमें से ही विक्की कौशल एक एक्टर है जो अपने एक्टिंग स्किल्स से अपने किरदार को बहोत ही बेहतरीन तरीके से निखरते है और हाल ही में विक्की कौशल के upcomig Movie Chhaava बहोत चर्चे में है । आज हम Vicky Kaushal movies के उन फिल्म के बारे में बात करेंगे जिनमे उन्होंने बहोत ही शानदार परफॉमेंस के साथ काम किया है । जिससे अपने कभी देखा होगा अगर नही भी देखा है तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको उनके ऐसे मूवीज रिकोमेनेडेशन करेंगे जिनको आपको लाइफ मे एक बार आपको जरुर देखना चाहिए । नीचे आपको हमने vicky Kaushal movies list दि है उसे चेक आउट जरूर कीजिए।
.vicky Kaushal movies list
मसान (MASAN)/ (IMDB 8.1/10)
Neeraj Ghyawan की' मसान' फिल्म शमशान को देसी लैंग्वेज ने मसान कहते है। जिंदगी की रियलिटी को इस फिल्म में बहुत ही बखूबी से दिखाया है इस फिल्म में एक साथ तीन कहानियां स्टैबलिश की गई है । फिल्म में ज्यादातर सीन्स बनारस और इलाहाबाद में स्टैबलिश किए गए है । बनारस के घाट जो कही न कही कहीं ही हमारी जिंदगी की सच्चाई हमे बयां कर देती है।फिल्म के कहानी के मुताबिक फिल्म का म्यूजिक भी बहोत अच्छा है ।छोटी छोटी चीजे फिल्म की कहानी में बहुत ही नेचुरल तरीकेसे स्टैबलिश किए है और दिखाए गए ।जिसे देखकर हमे अपनी निजी जिंदगी के जैसा लगता है । मसान फिल्म से हम एक बहोत ही बड़ी जिंदगी की सिख मिलती है की जीवन कभी रुकता नही । ये फिल्म हर किसीको अपने जीवन में एक बार जरूर देखनी चाइए ।
सैम बहादुर ( IMDB 7.7/10)
ये मूवी एक बायोपिक पर बनी है देश के सबसे बहादुर इंडिया के पहले फील्ड मार्शल Sam Manekshaw की जिनकी भूमिका Vicky Kaushal Sam bahadur की भूमिका निभाई थी । इस मूवी में कहानी को बहोत अच्छेस स्टैबलिश किया गया है। सबसे ज्यादा विक्की कौशल की ऐक्टिंग की बहोत तारीफ भी हो रही थी । इस मूवी में आपको 1971 में हुई वार के दिखाई गई है । और एक एक्टर कोई भी रोल निभाना एक बहोत बड़ी बात होती है , सालों और महीनो की मेहनत इसमें लगती है । अगर कैरेक्टर अगर नॉन फिक्शन का हो तो एक्टर को और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है । एक्टिंग के मामले में विक्की कौशल ने वकाई अपना कमाल इस फिल्म में अपनी एक्टिंग स्किल्स के जरिए दिखाया है ।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (IMDB 8.2/10)
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक एक आर्मी सुपर हीरो ( विक्की कौशल) यानी ' मेजर विहान ' की कहानी है मेजर विहान अपने प्लानिंग के लिए जाने जाते है और उन्होंने कई सारे मिशन में सफलता हासिल की है । ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है । । पाकिस्तान से आए चार आतंकवादी जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी कैम्प पर हमला करते है और इस हमले में आर्मी के लोगों के साथ साथ उनके परिवार वाले भी जान से हाथ धो बैठते है । देश के बड़े बड़े लोग प्रधानमंत्री फैसला करते है की सर्जिकल स्ट्राइक करके मारे गए जवान का बदला लेने का । फिल्म को पांच चेप्टर में दिखाया गया जो ऑडियंस धीरे धीरे कहानी के साथ बंधे रखती है।
संजू (IMDB 7.6/10)
फिल्म की कहानी 3 किरदार के आसपास घूमती है , विकी कौशल (कमली), रणबीर कपूर (संजू), और परेश रावल (सुनील दत्त) ये कहानी संजय दत्त के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है। उनके जिंदगी के सबसे बड़े दो घटनाओं को इस फिल्म दिखाया गया है। विक्की कौशल ने अपने एक्टिंग के जरिए ऑडियंस को ये बता दिया था की आने वाले समय में वो उगले बॉलीवुड स्टार है ।विक्की कौशल को इस फिल्म में प्रेजेंस दिखाने का पूरा मौका मिला था और उन्होंने बहोत ईमानदारी से उसे निभाया ।
सरदार उधम ( IMDB 8.4/10)
विक्की कौशल ने इस फिल्म से ये प्रूफ कर दिया की रीयल एक्टिंग करने में और एक्टिंग करने में जमीन आसमान का अंतर होता है । विक्की कौशल (सरदार उधम )के भूमिका मे असल में जिंदगी जी रहे थे।
ये फिल्म मास्टरपीस फिल्म है । फिल्म में बहोत ही बारिकिसे काम किया गया है हर तरफ से फिल्म को बेहतरीन बनाने का काम किया है उसमे चाहे, Sets ,Costum , location ,and Makeup , Writing Ye फिल्म हमे बिलकुल उस पास्ट के समय में लेकर जाती है । और विक्की कौशल के साथ सारे एक्टर्स के परफॉर्मेंस में सबने अपना बेस्ट दिया है।
बैड न्यूज
Bad Newz Vicky Kaushal Tripti Dimri Film 'BAD NEWZ' हाल ही में Bad newz फिल्म का Tauba tauba song पर vicky Kaushal ने अपने bad Newz फिल्म की हाईप बनाने के लिए रीलीज किया गया था । इस फिल्म ने ये साबित कर दिया की फिल्म सिर्फ बड़ी बजेट वाली हो तो चलती है ये नाकाम साबित कर दिया की फिल्म कॉन्टेंट से चलती है अलग हटकर नया कुछ । जैसा अपने इस फिल्म के बारे में कुछ उलग सुना होगा या अलग कुछ लगा होगा तो इस फिल्म ऐसा कुछ नही है। ये फिल्म मोरल साइंस के इर्द- गिर्द घूमती है इसमें सही गलत का फर्क बताया जाएगा फुल एंटरटेनमेंट मसला और कॉमेडी की भरमार से एक फैमिली सिनेमा बनाया है ।
FAQ
1) विक्की कौशल रिलेशनशिप?
- विक्की कौशल कैटरीना कैफ के साथ रिलेशन में थे और 2021 में उन्होंने कैटरीना से शादी की थी ।
2) विक्की कौशल का धर्म क्या है ?
- विक्की कौशल का धर्म पंजाबी हिंदू से ताल्लुक है ।
3) विक्की कौशल की आने वाली मूवी?
- विक्की कौशल की आनेवाली फिल्म chhaava है ।
4) विक्की कौशल की उम्र क्या है?
- विक्की कौशल की उम्र 36 साल है उनका जन्म 19मे 1988 में हुआ था ।
5) विक्की और कटरीना में उम्र का कितना अंतर है ?
- विक्की कौशल कैटरीना से 5 साल छोटे है ।
6) विक्की कौशल की कितनी संपत्ति है ?
- विक्की कौशल कुल 41 करोड़ संपत्ति के मालिक है ।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें