बॉलीवुड की टॉप दस कॉमेडी फिल्म :Top Comedy Movies in Bollywood

 Best Comedy Movies in Bollywood : बॉलीवुड की 10 बेहतरीन कामेडी फिल्मे

Best Comedy Movies Bollywood : बॉलीवुड की 10 बेहतरीन कामेडी फिल्मे

बॉलीवुड में पहले से एक्शन फिल्मों के बहोत ज्यादा मोहोल रहा है पर कभी कभी हमे एक्शन को लेकर कभी कभी रेमिक सिनेमा भी देखना पड़ता है । वही हम बॉलिवुड कॉमेडी मूवीस की बात कर तो देखने जैसा बहोत कुछ है । लोगों के चेहरे पर हंसी लाना इतना आसान काम नही है वही एक्टर्स और डायरेक्टर्स को कॉमेडी को लेकर बहोत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको  बॉलीवुड की ऐसी कॉमेडी मूवीस recommendation करेंगे जिसने लोगों का दिल जीत लिया है और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ साथ चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।  इस ब्लॉग में बस कॉमेडी ओनली कॉमेडी  Comedy Movies Bollywood रिकोमेड्शन करनेवाले है जिसमे न कोई इमोशनल टच होगा न ही कोई एक्शन तो ब्लॉग बने रहिए।

Readmore- https://www.moviespeak.in/2024/09/srk-upcoming-movies.html



धमाल 

इस फिल्म की कहानी 4 दोस्त पर आधारित है को गोवा में पैसे का खजाना ढूंढने निकल पड़े है । लेकिन बीच में आ जाता है इंस्पेक्टर कबीर यानी संजय दत्त और वो दोस्त कैसे अलग उलग ग्रुप बनाकर खजाना ढूंढने निकलते है ये इस फिल्म दर्शाया गया है । इस फिल्म का बजेट  10करोड़ था और इस फिल्म ने 50 करोड़ का कलैक्शन किया था ।


हेरा फेरी 1

हेरा फेरी एक ऐसी फिल्म है  जो आज भी लोगों देखना पसंद है । परेश रावल का बाबूराव स्टाइल , अक्षय कुमार का राजू वाला स्टाइल और सुनिल शेट्टी का शाम वाला कैरेक्टर ये फिल्म आप कभी भी देख लो ये आपको कभी बोर नहीं होने देगी । पैसा कमाने के चक्कर में ये तीनो जो हेराफेरी करते है उस सींस को देखते देखते आप बच्चो जैसा हस पड़ सकते है। 2000 में आई ये फिल्म 7 करोड़ में बनी थी 17 करोड़ का कलेक्शन इस फिल्म ने किया था । प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते है।


 मधु गांव एक्सप्रेस 

2024 में रिलीज हुई ये फिल्म जिसमे स्मार्ट कॉमेडी और सिचुएशन कॉमेडी भर भर के दिखाई गई है । इस फिल्म में न ही कोई बिना काम का ड्रामा और न ही कोई इमोशनल सीन नहीं है । इस फिल्म में आपको दोस्ती और कॉमेडी  से भरपूर पर बनी ये फिल्म है। आज कुणाल खेमू ने इस फिल्म को बहोत ही बेहतरीन तरीकेजे इसे डायरेक्ट किया है। वही मूवी का बजेट 30 करोड़ का था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 48 करोड का कलेक्शन किया था । और आप इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख सकते हो 


भागम भाग 

अक्षय कुमार और गोविंदा को परेश रावल के नाटक में लीड रोल करना होता है और शर्त ये होती है की जो भी हीरोइन का लाएगा वो हीरो बनेगा । बादमें फिल्म में एक ऐसा सीक्वेंस आता है की एक मर्डर में इन तीनो का नाम आ जाता है । इस फिल्म को बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर प्रियदर्शन जी ने डायरेक्ट किया था । और फिल्म का बजेट 32 करोड़ का था और फिल्म ने 68 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था । इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है।


हलचल 

दो फैमिली के बीच में है खतरनाक दुश्मनी होती है । इस फिल्म में बहोत ही बेहतरीन तरीके से कामेडी को प्रियदर्शन जी ने दर्शाया है । ये फिल्म आपको देखकर पता चलेगा । फिल्म का बजेट 10 करोड़ का था और फिल्म में boxoffice पर 32 करोड़ का कलेक्शन किया था । ये फिल्म प्राईम वीडियो पर एवलेबल है ।


वेलकम 

अगर अपने इस फिल्म को नहीं देखा तो क्या ही देखा । ऐसे ऐसी कॉमेडी स्क्वेंस क्रिएट किया गए है की आप है है के पागल हो जाओगे । Anis Bazmi डायरेक्ट की फिल्म ये 2007 में रिलीज हुई थी। 32करोड़ में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 100 करोड़ में अपना नाम दर्ज़ किया था जो 2007 में बहोत ही बड़ा अचीवमेंट माना जाता था । ये फिल्म आपको  प्राइम वीडियो पर देखने मिल सकती है ।



गोलमाल फन अनलिमिटेड 

शायद ही कोई होगा जो ये फिल्म। जिसने अभितक नही देखी होगी । रोहित शेट्टी ने अजय देवगन से कॉमेडी करवाई थी इस फिल्म की कहानी ऐसी है की 4 टोपीबाज  दोस्त अपने एक कांड से बचने के लिए एक बंगलो में छिपते है जो एक  अंधे बूढ़ा बुड्ढी का होता है । ये गोलमाल Seris का पहला पार्ट है । फिल्म में बहोत कमाल धमाल आपको देखने मिलगा। ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी । फिल्म का बजेट 15 करोड़ था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का बिसनेस कर गई थी ।ये  फिल्म आपको Diseny hotstar और प्राइम वीडियो पर देखनी मिलेगी ।


हंगामा

2003 में रिलीज हुई ये फिल्म लव ट्राइएंगल पर बनी है प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म की कहानी अंजली इंडस्ट्री का मालिक राधेश्याम यानी परेश रावल डिसाइड करते है की सिटी में रहकर अपनी पत्नी अंजलि साथ Move On हो जाए । और दूसरी तरफ रिम्मी सेन यानी अंजली वो अपना काम लगवाने के लिए वही अंजली है अंजली इंडस्ट्री  वाली और फिर इसके बाद शुरू होता है कंफ्यूजन का हंगामा ये आपको फिल्म देखकर पता चल जायेगा ।  6 करोड़ के बजेट में बनी इस फिल्म ने 20 करोड़ का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था । डिज्नी प्लेस हॉटस्टार पर ये फिल्म एवलेबल है।






FAQ


बॉलीवुड लेटेस्ट कॉमेडी मूवीस 2024

मडगांव एक्सप्रेस 

ककुड़ा

खो गए हम कहां 

बैड न्यूज़ 

क्रू 

मस्त में रहनेका 
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब 


टॉप 10 कॉमेडी मूवीस इन बॉलिवुड 

Andaz apna apna 
Padosan
Gol- maal
Chupke Chupke 
हेरा फेरी 
वेलकम
धमाल 
3 idiots 
Munna bhai M.B.B.S
















टिप्पणियाँ